सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचित सेवाओं के प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी और आईटी असिस्टेंट को निर्देशित किया कि प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं