सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एल.एन. सभागार में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पवन कुमार हजारी ने की। इस दौरान प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार आनंद सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में अध्यक्ष पवन कुमार हजारी ने सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर जनहित के मुद्दों पर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सदस्यों की सक्रियता से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और जनसमस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार आनंद ने राजवाड़ा पूला से डहरिया पूला तक एसएच-91 और भीमपुर थाना चौक पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। साथ ही बैंक ऋण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पशुपालन और मुख्यालय में साफ-सफाई से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
सदस्य शालिग्राम पांडेय ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए पदाधिकारियों को सूचना दें और कार्रवाई नहीं होने पर इसे बैठक में उठाएं। बसंत मुखिया ने यूरिया के साथ अन्य उर्वरक उपलब्ध नहीं होने और खेतों तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पाने की शिकायत की। रामचंद्र मंडल ने विद्यालयों में बीएसएस गठन के बावजूद बैठक नहीं होने पर चिंता जताई। प्रशांत उर्फ काली झा ने विद्यालयों में गैस सिलेंडर के उपयोग में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया।
प्रकाश साह ने ग्वालपाड़ा स्थित बिलैनिया नदी पर पुल निर्माण की मांग की और विद्यालयों में विकास मद की राशि खर्च नहीं होने का मामला उठाया। शिवकुमार भगत ने 15वीं वित्त आयोग एवं मनरेगा से संचालित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। संतोष मंडल ने परियाही के समीप रानीपट्टी नहर पर बढ़ते अपराध और कम बारिश को देखते हुए प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की।
बैठक में बीपीआरओ देश कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, एमओ संतोष कुमार, जेई विद्युत बैद्यनाथ प्रसाद, जेई प्रभात कुमार, बीओआई बीएम गगन कुमार, अनि सुधीर कुमार और सदस्या सरिता साह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं