Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

उप निर्वाचन आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण

 


सुपौल। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने सोमवार को सुपौल जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर सिरे पंचायत का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कोसी तटबंध के अंदर अवस्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर सिरे, जहां मतदान केंद्र संख्या 216 और 217 स्थित हैं, पर पहुंचकर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं स्कैनिंग के कार्यों की गहनता से जांच की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद कर गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की ताकि लोकतांत्रिक प्रणाली को और अधिक मजबूत किया जा सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस., उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा की गई यह पहल आमजन को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ प्रशासनिक तैयारियों की वास्तविक स्थिति को परखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं