सुपौल। साइबर सेल सुपौल ने डीएसपी गौरव गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को छातापुर में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अंचल कार्यालय स्थित एक काउंटर और बाजार क्षेत्र के एक आवास पर छापेमारी कर कई कंप्यूटर सेट और उपकरण जब्त किए।
छापेमारी के दौरान टीम ने दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने में कड़ी पूछताछ की। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद साइबर सेल की टीम जब्त कंप्यूटर और दोनों युवकों को लेकर सुपौल रवाना हो गई। इस दौरान थाना परिसर में मीडिया कवरेज पर रोक रही।
साइबर सेल के पदाधिकारियों ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी। हालांकि, टीम बिना किसी आधिकारिक बयान के चुपचाप निकल गई।
साइबर डीएसपी गौरव गुप्ता ने बताया कि साइबर फ्रॉड के एक मामले में दोनों युवकों को पूछताछ के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है। टीम में साइबर थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार भी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं