Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कुनौली में जन सुराज की हुई ऐतिहासिक जनसभा, हजारों लोगों की उमड़ी भीड़



सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के कुनौली स्थित बाल खंडी बाबा परिसर में गुरुवार को जन सुराज पार्टी की ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में हजारों की संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जनसभा को सुनने के लिए लोग सड़क किनारे खड़े होकर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलपुर के मुखिया सह जन सुराज संगठन अनुमंडल महासचिव प्रकाश चंद्र मेहता ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निर्मली विधानसभा की इस ऐतिहासिक धरती पर जन सुराज की सभा एक नई राजनीतिक दिशा का संकेत है। उन्होंने कहा कि जन सुराज ही एकमात्र पार्टी है जो सीमा बांध की समस्या, गरीबी, मजदूरों का पलायन और युवाओं की बेरोजगारी जैसे मुद्दों का समाधान कर सकती है। उन्होंने सभी से जन सुराज के समर्थन में एकजुट होकर बिहार में परिवर्तन लाने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष इनरदेव साह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन भावी प्रत्याशी प्रकाश चंद्र मेहता के नेतृत्व में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि जन सुराज ही वह पार्टी है जो छात्रों, किसानों और बेरोजगारों की वास्तविक समस्याओं को समझकर समाधान कर सकती है।

सभा में विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए जन सुराज के समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार में तख्ता पलट कर जन सुराज को मौका दिया जाए।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष इनरदेव साह, प्रकाश चंद्र मेहता, श्रवण कुमार (संगठन युवा अनुमंडल अध्यक्ष, निर्मली), मो. मकबूल (अभियान समिति अनुमंडल, निर्मली), अमोल कुमार भारती (सरायगढ़), चितरंजन जी (प्रवक्ता, जन सुराज), भूषण गोल्ड (प्रवक्ता, जन सुराज), उमेश मेहता, काली चरण मेहता, महेंद्र मेहता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं