Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मतदाताओं को EVM से परिचित कराने के लिए जिले में शुरू हुए प्रदर्शन केंद्र


सुपौल। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदाताओं को EVM एवं VVPAT की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु जिले के सभी अनुमंडल मुख्यालयों – निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज एवं वीरपुर में EVM प्रदर्शन केंद्र (EVM Demonstration Center - EDC) की स्थापना की गई है।

इन प्रदर्शन केंद्रों में बैलट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) एवं वीवीपैट (VVPAT) के साथ प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू किए गए इन केंद्रों का उद्देश्य मतदाताओं में EVM को लेकर जागरूकता बढ़ाना और मतदान प्रक्रिया को लेकर आत्मविश्वास विकसित करना है।

प्रदर्शन केंद्रों में मतदाताओं को मॉक पोल के माध्यम से वास्तविक मतदान प्रक्रिया का अनुभव कराया जा रहा है। यहाँ उपस्थित जानकार कर्मियों द्वारा स्थानीय भाषा में सरल ढंग से जानकारी दी जाती है। इससे न केवल मतदाताओं की शंकाओं और भ्रांतियों का समाधान हो रहा है, बल्कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर उनका भरोसा भी मजबूत हो रहा है।

जिले के सभी अनुमंडल मुख्यालयों में ये केंद्र 15 जुलाई 2025 से संचालित हो रहे हैं और चुनाव की घोषणा अथवा प्रेस नोट जारी होने तक कार्यरत रहेंगे। अब तक सैकड़ों मतदाता इन केंद्रों पर पहुंचकर EVM और VVPAT के जरिए मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझ चुके हैं।

प्रदर्शन केंद्रों में आने वाले मतदाताओं से फीडबैक लिया जाता है और इसका साप्ताहिक प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इन केंद्रों से मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह और विश्वास बढ़ा है।


कोई टिप्पणी नहीं