Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : जदयू की हुई बीएलए-2 बैठक, मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने का लिया संकल्प


सुपौल। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी क्लब में जदयू की पिपरा विधानसभा स्तरीय बीएलए-2 बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल ने की, जबकि संचालन किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव ने किया।

बैठक में पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता वोटर लिस्ट से छूटे नहीं और कोई अयोग्य मतदाता शामिल न हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ कार्य करें। विधायक ने कहा कि अभी कार्यकर्ताओं के सामने दोहरी जिम्मेदारी है—एक ओर "2025 में 225 और फिर से नीतीश" के लक्ष्य को साकार करना है, वहीं दूसरी ओर मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाना है।

विधायक ने कहा कि पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पिपरा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज, एससी-एसटी बालिका आवासीय विद्यालय, अत्यंत पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण हो चुका है। रेलवे परिचालन शुरू हो चुका है और हर गांव में पक्की सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है।

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि 18 वर्ष के कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं, इसका ध्यान रखना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने पर जोर दिया।

जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि इस अभियान में कोई छूटे नहीं, फर्जी कोई जूटे नहीं" यह हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

बैठक में संगठन प्रभारी राम बाबू कुशवाहा, उपाध्यक्ष हरेकांत झा, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, निर्धन पासवान, खुर्शीद आलम, प्रियंका यादव, अजय अजनवी, उद्यानंद विश्वास, रविभूषण मंडल, रामकिशोर राय, हरिनंदन मंडल, विष्णुदेव मंडल, रंजीत मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं