सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025 के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुपौल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) सुपौल, वरीय उप समाहर्ता सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं