Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कालाजार, डेंगू और HIV पर समीक्षा बैठक, दिए गए सख्त निर्देश

 


सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सुपौल, किशनपुर, राघोपुर, बसंतपुर, त्रिवेणीगंज एवं निर्मली प्रखंड के अधिकारियों के साथ कालाजार पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसके साथ ही डेंगू एवं HIV को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी और जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ अंतरविभागीय बैठक भी हुई।

बैठक में निर्देश दिया गया कि बुखार से पीड़ित मरीजों के दोबारा आने पर डेंगू की जांच अनिवार्य रूप से की जाए। प्रखंड स्तर पर सभी प्रकार की जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बुखार के मरीजों का 10 दिनों का विश्लेषण करने और निजी चिकित्सकों के साथ बैठक कर डेंगू पर चर्चा करने का आदेश दिया गया।

सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों और अस्पताल प्रबंधकों को स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू वार्ड की मच्छरदानी सहित तस्वीरें व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जीविका डीपीएम के साथ डेंगू, कालाजार और HIV पर चर्चा करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह की प्रक्रिया प्रखंड स्तर पर भी की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुपौल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नगर परिषद अध्यक्ष, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला स्वास्थ्य समिति एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं