सुपौल। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत ड्राफ्ट प्रकाशन के उपरांत दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य जिले में जारी है। इसी क्रम में बीएलओ द्वारा दस्तावेज अपलोडिंग की प्रक्रिया भी संचालित की जा रही है।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने शुक्रवार को पिपरा प्रखंड के दुबियाही गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 196 एवं 197 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ से दस्तावेज अपलोडिंग की प्रगति की जांच की और मौके पर ही उनके समक्ष दस्तावेज अपलोडिंग का कार्य कराया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ के साथ-साथ सुपरवाइजर को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कार्य समय पर और सटीकता के साथ पूरा हो सके। इस अवसर पर पिपरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं