Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

समेकित बाल विकास सेवाओं की हुई समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


सुपौलल। हटन चौधरी समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रोग्राम कार्यालय (आई.सी.डी.एस.) सुपौल की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) तथा महिला पर्यवेक्षिकाएं शामिल हुईं। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य समेकित बाल विकास सेवाओं (ICDS) के तहत संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आंकड़ों में वृद्धि सुनिश्चित करना रहा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र का नियमित निरीक्षण किया जाए। बाल विकास परियोजना से जुड़े सभी कर्मियों को योजनाओं की समुचित जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। जिन सेक्टरों का प्रदर्शन कमजोर है, वहां की महिला पर्यवेक्षिकाओं से समन्वय स्थापित कर सुधारात्मक कार्रवाई की जाए।

इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) समेत सभी परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

बैठक में बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए ICDS की योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं