सुपौल। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड मुख्यालय स्थित शोभा भवन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष राम नंदन यादव ने की, जबकि संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे ने किया।
बैठक में राजद के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को सुबह 8 बजे सुपौल सदर के हुसैन चौक से पैदल यात्रा की शुरुआत होगी। इसके बाद डिग्री कॉलेज सुपौल में जनसभा आयोजित की जाएगी। यात्रा सिसौनी, किशनपुर, अंदौली होते हुए भपटियाही बाजार पहुंचेगी और तत्पश्चात सड़क मार्ग से मधुबनी जिले के लिए रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जिले में आगमन को लेकर वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाना है। यात्रा का संयोजन स्वयं पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएँ।
बैठक में पूर्व विधायक प्रो. तारानंद सादा, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, पर्यवेक्षक जयेंद्र लोला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. सूर्य नारायण मेहता, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, राज्य परिषद सदस्य सह किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहन यादव, जिला प्रधान महासचिव भूप नारायण यादव सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं