सुपौल। एनएच-27 पर झाझा गांव के पास सोमवार को स्कॉर्पियो की ठोकर से स्कूटी सवार बीएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान की पहचान मधुबनी जिला के अंधराठाड़ी थाना क्षेत्र के नवनगर गांव निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण शाह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण शाह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से किशनगंज ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लक्ष्मण शाह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉ. मयंक रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं