![]() |
| फाइल फोटो |
सुपौल। पिपरा प्रखंड के महेशपुर पंचायत में 30 जुलाई को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के खिलाफ हुए सड़क जाम प्रकरण पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। लाभुकों की शिकायत और जांच के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर ने पंचायत के पांच पीडीएस विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ताओं ने पीडीएस विक्रेताओं के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया था। जांच के बाद मामले को सही पाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
घटना के दिन ग्रामीणों ने पूरे पंचायत में चार स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था, जिससे हजारों यात्री और स्थानीय लोग प्रभावित हुए थे। जाम के कारण विधि-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ गई थी।
प्रशासन ने जाम के दौरान हुई अव्यवस्था को देखते हुए 32 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं