सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 338 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दास ने जानकारी दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लालगंज पंचायत के बगेवा गांव में शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बगेवा गांव पहुंची, जहां बगेवा नहर के पास बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। जांच के दौरान बाइक (नंबर BR 50 AE-9270) के पीछे लदे बोरे में 338 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान मुरली गांव वार्ड संख्या 5 निवासी अशोक यादव और अनमोल यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उत्पाद, मध एवं निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 174/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं