Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में वृहत पौधारोपण अभियान का हुआ आयोजन, लगाए गए 200 पौधे


सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को "वृहत वृक्षारोपण लक्ष्य 2025" के तहत पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान कुल 200 पौधों का रोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा देना और परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है।

पौधारोपण के दौरान गुलमोहर, महोगनी और अमलतास जैसे बहुपयोगी एवं छायादार पौधों का चयन किया गया, जो पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत लाभकारी माने जाते हैं।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव और सुमन सौरभ ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

जगदीश कुमार शर्मा ने कहा कि पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने एसएसबी के सभी अधिकारियों और जवानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया और बताया कि यह अभियान एसएसबी के सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व का प्रतीक है।


कोई टिप्पणी नहीं