सुपौल। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में अंतर समवाय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 18 सीमा चौकियों से आए जवानों ने 800 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, शॉट पुट और लंबी कूद जैसे खेलों में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार समय-समय पर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रही है। इसी क्रम में इस वर्ष फिट इंडिया मूवमेंट के तहत यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य जवानों में शारीरिक फिटनेस और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर द्वितीय कमान पदाधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव, सुमन सौरभ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं