सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मधेपुरा से दिल्ली जा रही ओम शिव शक्ति ट्रैवल्स की बस (नंबर BR 50 P 7141) से 70 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद कर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संजय दास ने दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने एनएच-27 पर चिकनी गांव के पास बस को रोका और बस में सवार यात्रियों के बैग की तलाशी ली। जांच के दौरान पांच बड़े बैग से ऊपर कपड़े और नीचे प्लास्टिक में छुपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बस को जप्त कर गांजा और तस्करों को थाना लाकर वजन कराया, जिसमें कुल 70 किलो 800 ग्राम गांजा पाया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के थरिया पुनर्वास गांव निवासी दिलखुश कुमार, भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत बगेवा वार्ड संख्या 8 निवासी मिथिलेश कुमार, तथा ओम शिव शक्ति ट्रैवल्स के उपचालक मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीनिया गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देखकर बस चालक फरार हो गया। इस मामले में गांजा तस्कर दिलखुश कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, बस चालक और बस मालिक के खिलाफ भपटियाही थाना केस संख्या 173/25 दर्ज कर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं