- राजपुर पंचायत में स्तनपान जागरूकता व सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन
सुपौल। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को किशनपुर प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, सुपौल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं "सखी वार्ता" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रूपम कुमारी ने की।
इस अवसर पर स्तनपान से संबंधित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें माताओं को नवजात शिशु को केवल स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया गया। जिला मिशन समन्वयक श्री हरिनारायण कुमार ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां का पहला गाढ़ा दूध, जिसे कोलोस्ट्रम कहा जाता है, जरूर पिलाना चाहिए। यह अमृत के समान होता है। उन्होंने छह माह तक केवल मां का दूध ही पिलाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी भी दी गई। श्री कुमार ने बताया कि पहली बार गर्भवती महिलाओं को दो किश्तों में कुल 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जबकि दूसरी संतान के रूप में बेटी होने पर 6000 रुपए की एकमुश्त राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाती है।
लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी ने महिला सशक्तिकरण, लिंग आधारित भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने जिला हब द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी भी साझा की।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रूपम कुमारी ने महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर लैंगिक विशेषज्ञ मोहम्मद तारिक सिद्दीकी, सेविका, ग्रामीण महिलाएं-पुरुष, स्तनपान कराने वाली माताएं और बड़ी संख्या में बालक-बालिकाएं मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं