सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के सतना बीओपी के जवानों और वीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार सुबह भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 मीटर भारतीय क्षेत्र के भीतर से 84.6 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। इस दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान ह्रदयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी 19 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई। आरोपी को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सतना बीओपी क्षेत्र में बॉर्डर पिलर संख्या 203/1 के समीप मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एसएसबी और वीरपुर पुलिस के जवानों की संयुक्त नाका पार्टी बनाई गई।
नाका पार्टी ने चिन्हित स्थल पर दो व्यक्तियों को नेपाल से भारत की ओर बोरी में सामान लेकर आते देखा। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को सामान के साथ पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति बोरी फेंककर नेपाल की ओर फरार हो गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धामी, अन्य जवान तथा बिहार पुलिस के उप निरीक्षक मुक्तिनाथ यादव और बलकर्मी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं