Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरपंच पुत्र हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, पिस्तौल समेत पांच जिंदा कारतूस बरामद, चार गिरफ्तार


सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार चौक पर रक्षाबंधन के दिन हुए श्रीराम यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर लिया है, जिसके साथ पांच जिंदा गोलियां भी मिली हैं। इस मामले में नामजद आठ आरोपितों में से अब तक चार को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चार अब भी फरार हैं।

थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मनीष कुमार, नीतीश कुमार, मदन साह और सतीश कुमार शामिल हैं। मुख्य आरोपी मनीष कुमार की निशानदेही पर लालगंज चौक के पास झाड़ियों से वह पिस्तौल बरामद किया गया, जिससे श्रीराम यादव की हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

मुरली पंचायत के सरपंच शनिचर यादव का पुत्र श्रीराम यादव रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी नीलम देवी को कोरियापट्टी स्थित मायके में राखी बंधवाने ले जा रहा था। रास्ते में लालगंज बाजार चौक पर रुकने के दौरान कुछ युवकों के बीच विवाद हो रहा था। श्रीराम ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, तभी आरोपितों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी।

गंभीर रूप से घायल श्रीराम को पहले सिमराही, फिर सुपौल और बाद में नेपाल रेफर किया गया, लेकिन नेपाल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं