सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 मोदी ग्राम में सोमवार शाम सर्पदंश की घटना में 26 वर्षीय महिला कंचन देवी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शाम करीब सात बजे कंचन देवी अपने बच्चे के साथ मिट्टी के घर के आंगन में नाश्ता कर रही थीं, तभी अचानक एक सांप ने उन्हें डस लिया।
परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए वीरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार दोपहर मृतका के पिता जीवन सादा ने बताया कि कंचन देवी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव को सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं