सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कोरियापट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 10 में बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय अमित यादव की मौत हो गई। मृतक युगेंद्र यादव का पुत्र था।
जानकारी के अनुसार, अमित अपने खेत में धान की पटवन के लिए पोल पर तार जोड़ रहा था, तभी वह अचानक बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलसकर पोल से नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजन गहरे शोक में डूबे हैं और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं