सुपौल। खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ आज आउटडोर स्टेडियम में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सरथ आर.एस., अपर समाहर्ता सचिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी तथा उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अंजू कुमारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में सुपौल जिले के सभी प्रखंडों के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन के बाद विभिन्न वर्गों की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
बालक अंडर-16 (800 मीटर) में ललित कुमार (सुपौल) — 2:27 सेकंड — प्रथम, विवेक कुमार (प्रतापगंज) — 2:37 सेकंड — द्वितीय, मो. हसनगीर (छातापुर) — 2:38 सेकंड — तृतीय।
बालिका अंडर-16 (800 मीटर) में सपना कुमारी (सुपौल) — 3:38 मिनट — प्रथम, सबिता कुमारी (छातापुर) — 3:02 मिनट — द्वितीय, स्वेता कुमारी (मरौना) — 3:11 मिनट — तृतीय।
बालिका अंडर-14 (600 मीटर) में अंकिता कुमारी (वीरपुर) — 2:01 मिनट — प्रथम, ममता कुमारी (मरौना) — 2:09 मिनट — द्वितीय, डिंपल यादव (राघोपुर) — 2:10 मिनट — तृतीय।
बालक अंडर-14 (600 मीटर) में कन्हैया कुमार (वीरपुर) — 1:40 मिनट — प्रथम, हरि ओम कुमार (त्रिवेणीगंज) — 1:46 मिनट — द्वितीय, सुरज कुमार (सरायगढ़ भपटियाही) — 1:47 मिनट — तृतीय रहे।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला तथा खेल भावना के साथ मुकाबले संपन्न हुए।
कोई टिप्पणी नहीं