Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने रेल मंत्री से की मुलाकात, रेलवे संबंधी समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन


सुपौल। सुपौल लोकसभा के सांसद एवं जनता दल (यू) लोकसभा दल के नेता दिलेश्वर कामैत ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सुपौल संसदीय क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग रखी। इस दौरान सांसद ने रेल मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए कई अहम मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की अपील की।

सांसद ने मांग की कि वाया ललितग्राम, सरायगढ़ एवं सुपौल होकर चलने वाली अस्थायी ट्रेनों का नियमित परिचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही गाड़ी संख्या 14603/14604 (05503/05504) का प्रतापगंज स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव देने की भी सिफारिश की। इसके अलावा सीतामढ़ी, सुरसंड, जयनगर तथा निर्मली में नई रेल परियोजनाओं का शीघ्र शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ करने की मांग भी रखी गई।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद की सभी मांगों और समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने रेल मंत्री के सकारात्मक रुख के लिए आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं