सुपौल। प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में सार्वजनिक पोखर के जिर्णोद्धार की मांग को लेकर शुक्रवार को राजद जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोनक कुमार ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अच्युतानंद को लिखित आवेदन सौंपा।
रोनक कुमार ने आवेदन में कहा है कि शिव मंदिर परिसर में स्थित यह सार्वजनिक पोखर ही क्षेत्र का एकमात्र जलस्रोत है, लेकिन इसकी लंबे समय से साफ-सफाई नहीं होने के कारण इसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि यदि पोखर का जिर्णोद्धार कराया जाता है तो श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जल प्राप्त करने में सुविधा होगी और छठ पूजा जैसे महापर्व के दौरान भी श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में भक्तजनों को कोशी नदी या दूरस्थ स्थानों से जल लाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है। रोनक कुमार ने बीडीओ से आग्रह किया है कि मनरेगा योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के तहत इस सार्वजनिक पोखर का तत्काल जिर्णोद्धार कराया जाए, ताकि स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं