सुपौल। विद्युत विपत्र में सुधार को लेकर नौआबाखर, वार्ड संख्या-07, प्रखंड किशनपुर निवासी रतन कुमार, पिता राम नारायण यादव द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद का निपटारा कर दिया गया है।
मामले में लोक प्राधिकार-सह-सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सुपौल को नोटिस जारी कर प्रतिवेदन मांगा गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि परिवादी का विद्युत बिल वास्तव में दोषपूर्ण था। इसके बाद लोक प्राधिकार के निर्देश पर बिल में कुल 11,173 रुपये का सुधार किया गया और संशोधित विद्युत बिल परिवादी को उपलब्ध कराया गया।
बिल सुधार के बाद रतन कुमार ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 आम जनता के लिए न्याय पाने का एक बेहतर और सुलभ विकल्प है।
कोई टिप्पणी नहीं