सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला वार्ड नंबर 8, जोल्हनियां में नये विद्यालय भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए महादलित समुदाय के दर्जनों लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी सावन कुमार को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। वहीं, निर्माण में मिट्टी युक्त बालू, दो नंबर ईंट और डीपीसी में सरिया नहीं देने का भी आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने इन अनियमितताओं का विरोध किया तो कथित संवेदक द्वारा उन्हें धमकाया गया और अभद्र व्यवहार किया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों में कुशुम लाल सादा, शिवन सादा, जालेश्वर सादा, मिथिलेश सादा, राजेन्द्र सादा, ननदू सादा, हरी लाल मंडल, जयकुमार मंडल, संजीत सादा और गुलाबचंद सादा सहित दर्जनों लोगों ने सामूहिक रूप से डीएम को आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं