सुपौल। जदिया थाना पुलिस ने मंगलवार की रात त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के तितुवाहा गांव में छापेमारी कर अवैध शराब मामले के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि संजय कुमार के खिलाफ जदिया थाना में अवैध शराब से संबंधित कांड संख्या 83/24 के तहत मामला दर्ज था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय अपने घर तितुवाहा में छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर-दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं