Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, दो दोस्त गिरफ्तार


सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपरिया गांव के पास शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना में 16 वर्षीय किशोर पर उसके दो दोस्तों ने धारदार हथियार से हमला कर गला रेतने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल किशोर को राहगीरों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

घायल की पहचान थाना क्षेत्र के थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के जरेला वार्ड 11 निवासी रविन्द्र यादव के पुत्र आशीष कुमार (16) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आशीष शुक्रवार शाम अपने फुआ के घर राघोपुर थाना क्षेत्र के सौराजन गांव गया था और वहीं रुक गया। देर रात अमहा वार्ड 3 निवासी दिलखुश कुमार और कुपरिया वार्ड 9 निवासी सुमन कुमार ने उसे फोन कर कुपरिया बुलाया। वहां से तीनों साथ घर लौट रहे थे कि रास्ते में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दिलखुश ने अचानक धारदार हथियार से आशीष का गला रेत दिया।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ में आरोपी दिलखुश ने बताया कि पीड़ित ने उससे मोबाइल के नाम पर 1,000 रुपये उधार लिए थे, जिसे लौटाने में वह टालमटोल कर रहा था, इसलिए उसने हत्या की योजना बनाई।

थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं