Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में पौधारोपण कर छात्रों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प


सुपौल। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सहयोग से सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. पम्मी कुमारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. मिश्रा ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक अमूल्य धरोहर है। वहीं, डीन एकेडेमिक्स डॉ. चन्दन कुमार ने छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें इसके महत्व से अवगत कराने पर जोर दिया।

छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापक डॉ. चंद्रशेखर कुमार, प्रो. अरुण महतो और स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं