सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत हुसैनाबाद वार्ड नंबर 12 में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी कर लाखों रुपये और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, सबसे पहले चोर अशोक मंडल के घर में घुसे और बक्सा उठा ले गए। बक्से में से 20 हजार रुपये नकद, 2 जोड़ी पायल, 2 पीस चेन, 2 पीस लॉकेट, 1 पीस नकमुनी और करीब 45 हजार रुपये मूल्य के अन्य जेवरात चोरी हो गए। इसके बाद चोर भूपेंद्र मंडल के घर में घुसकर दो मोबाइल फोन चुरा ले गए। वहीं, अरुण मंडल के घर से बक्सा उठा कर खेत के जंगल में ले जाकर खोला गया, जिसमें 1 पीस पायल, 1 पीस बलिया, 2 पीस चेन, 1 पीस लॉकेट और 37 हजार रुपये नकद चोरी हो गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चोरी की घटनाओं के पीछे गांव में चल रहे अवैध शराब कारोबार और अवैध मिट्टी खनन माफिया हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत और सूचना देने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
घटना की सूचना तत्काल राघोपुर थाना को दी गई, लेकिन लगभग चार घंटे तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। चार घंटे बाद 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन सिर्फ औपचारिक पूछताछ के बाद वापस लौट गई।

कोई टिप्पणी नहीं