सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान न्यायालय संबंधी लंबित वादों की समीक्षा, "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम, ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड, CPGRAM, RTPS, जिला जनता दरबार, निर्वाचन एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्ता विनय कुमार, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा पुष्पा कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा विकास कुमार कर्ण, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संतीश रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रतीक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रा. शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (BSWAN) के माध्यम से बैठक में जुड़े।
कोई टिप्पणी नहीं