सुपौल। राघोपुर-प्रतापगंज रेलखंड के बीच छूरछूरिया धार स्थित रेल फाटक संख्या 28/सी पर शुक्रवार की रात ड्यूटी कर रहे गेटमेन पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने गेटमेन विवेक कुमार, निवासी भवानीपुर उतर वार्ड-5, प्रतापगंज को छुरा घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद खून से लथपथ विवेक ने फोन पर अपने परिजनों को सूचना दी। तत्काल उसके पिता ब्रह्मदेव दास और भाई अभिषेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे पीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे सुपौल रेफर कर दिया। वहां से भी बेहतर इलाज हेतु बाहर भेजा गया, फिलहाल परिजनों ने उसका इलाज नेपाल में कराया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की रात जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस को पास कराने के लिए बार-बार फोन करने पर भी गेटमेन विवेक ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद विवेक का भाई घटनास्थल पहुंचा और स्टेशन प्रशासन को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, एएसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल प्रियरंजन कुमार सिंह तथा स्थानीय थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इस बीच एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार भी थाना पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घायल विवेक से फोन पर पूछताछ में बदमाशों के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं। पीड़ित के पिता के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं