सुपौल। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने सोमवार को सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारी संवाददाताओं को पत्र जारी कर जिला प्रेस क्लब सुपौल के संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
पत्र के अनुसार प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों के बैठने के लिए आवश्यक उपस्कर, विद्युत कनेक्शन, पेयजल की सुविधा एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। इसके साथ ही भवन की सुरक्षा और समय पर खोलने के लिए एक गृह रक्षक की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रेस क्लब प्रतिदिन कार्य दिवसों में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील की है कि वे जिला प्रेस क्लब सुपौल का नियमित उपयोग करें।
इसके लिए सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 979, दिनांक 30.12.2024 के आलोक में यह कार्रवाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं