सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप - व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता) के तहत त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में परिचय वैन चलाई जा रही है।
इस पहल का मकसद मतदाताओं को मतदान मशीन (ईवीएम) और मतदाता सत्यापित पर्ची पर्चा पथ (वीवीपैट) के प्रयोग से परिचित कराना है। वैन के माध्यम से लोगों को अभ्यास कर यह बताया जा रहा है कि मतदान के बाद वीवीपैट से कैसे पर्ची निकलती है और इस प्रक्रिया से पारदर्शिता कैसे बनी रहती है।
अधिकारियों ने बताया कि यह वैन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को व्यावहारिक अभ्यास करा रही है। इससे मतदाताओं के मन में मौजूद भ्रम और शंकाएँ दूर होंगी और उन्हें मतदान के दिन किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस विशेष अभियान का लक्ष्य खासकर नए मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर शत-प्रतिशत मतदान की ओर प्रेरित करना है।
कोई टिप्पणी नहीं