सुपौल। जिला नियोजनालय, सुपौल के संयुक्त श्रम भवन स्थित सभा कक्ष में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनी Zomato Hyperpure (Blinkit) द्वारा Sr. Assistant पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
कुल 44 उम्मीदवारों ने शिविर में आकर अपना बायोडाटा जमा किया, जिसमें से 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयन परिणाम को जिला नियोजनालय द्वारा जारी कर दिया गया है।
शिविर को सफल बनाने में जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार और अमरेंद्र कुमार (वाई पीओ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला नियोजनालय के अनुसार, सुपौल जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए प्रत्येक माह इस प्रकार का रोजगार शिविर आयोजित किया जाता है।
आज के शिविर में Zomato Hyperpure (Blinkit) की ओर से आलोक पांडेय (Senior Executive HR) एवं चंद्रशेखर कुमार (Executive HR) उपस्थित रहे।
इसके अलावा जिला नियोजन पदाधिकारी तथा निम्नवर्गीय लिपिक दीपक कुमार, डेटा एंट्री ऑपरेटर गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार झा, दीपक कुमार सिंह, अंजनी कुमार त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं