सुपौल। ब्रह्मस्थान चौक स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में शनिवार को शीतकालीन आनंदोत्सव बड़े हर्ष–उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर रोशनी, रंगीन सजावट और तालियों की गूंज से देर शाम तक प्रफुल्लित रहा। आकर्षक मंच और भव्य व्यवस्था ने कार्यक्रम को विशेष रूप से मनमोहक बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट–गाइड दल द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। दीप प्रज्वलन कर उत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक मिश्रा ए.डी.जे. सुपौल, राम चंद्र प्रसाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सच्चिदानंद सुमन अपर समाहर्ता, राघवेंद्र झा राघव मुख्य पार्षद, प्रसिद्ध हास्य कवि शंभु शिखर, रंधीर कुमार रीजनल डायरेक्टर सेंट जेवियर्स ग्रुप, सतीश कुमार डायरेक्टर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल दिवेश कुमार प्रबंध समिति सदस्य, नवीन कुमार ठाकुर विद्यालय भूमि दाता, भरत कुमार झा, प्रिय रंजन, राहुल आनंद, प्रबंधक, विश्वास चंद्र मिश्रा प्रशासक, सर्वेश कुमार तिवारी, प्राचार्य थे।
स्वागत संबोधन में प्रशासक विश्वासचंद्र मिश्रा ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रीजनल डायरेक्टर रंधीर कुमार ने विद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक छात्रों ने लगातार मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें शास्त्रीय एवं आधुनिक नृत्य, समूह गान व एकल गीत, नाटक और नृत्य–नाटिका, लोक-संस्कृति पर आधारित विशेष प्रस्तुतियाँ, हर प्रस्तुति पर दर्शकों की जोरदार तालियाँ गूंजती रहीं और पूरा माहौल उत्साह और उमंग से भर गया।
सायं 7 बजे के बाद मंच संभाला देश के प्रसिद्ध हास्य कवि शंभु शिखर ने, जिनकी चुटीली कविताओं और व्यंग्यपूर्ण अंदाज़ ने पूरे सभागार को ठहाकों से भर दिया। साल 2022 में भी इसी विद्यालय में उनकी प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीता था। इस वर्ष उनकी उपस्थिति ने उत्सव की भव्यता को और बढ़ा दिया।
प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और आयोजन टीम का हार्दिक आभार प्रकट किया। विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलना ही वास्तविक शिक्षा है। अभिभावकों और अतिथियों ने कार्यक्रम की अनुशासनात्मक व्यवस्था, भव्यता और सुसंगठित संचालन की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं