सुपौल। टाउन हॉल सुपौल में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। उद्घाटन के साथ ही उत्सव का वातावरण उल्लास और उत्साह से भर उठा। इस अवसर पर मुख्य पार्षद, अपर समाहर्ता, सुपौल, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), वरीय उप समाहर्ता, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग ढाई सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी कला व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। यह महोत्सव त्रिस्तरीय रूप में मनाया जाता है जिला स्तर पर जिला स्तरीय युवा उत्सव, राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय युवा उत्सव तथा राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव के रूप में। उन्होंने कहा कि यह उत्सव युवाओं की कलात्मक, साहित्यिक, वक्तृत्व और वैज्ञानिक प्रतिभा को पहचान दिलाने का बड़ा मंच है।
इस वर्ष जिला स्तरीय युवा उत्सव के सांस्कृतिक ट्रैक में कुल छह विधाएं शामिल की गई हैं। समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, वक्तृता और चित्रकला। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव इस वर्ष 19 और 20 दिसंबर को मधुबनी जिला में आयोजित होगा, जिसे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिले के युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं—इसी लक्ष्य के साथ यह मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं