सुपौल। समाहरणालय सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय लिपिक के पद पर कुल 26 तथा विद्यालय परिचारी के पद पर कुल 05 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपर समाहर्त्ता सुपौल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) सहित संबंधित कर्मी एवं लिपिक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी नव-नियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि अनुकम्पा के आधार पर मिलने वाली नियुक्ति केवल अवसर ही नहीं, बल्कि नई जिम्मेदारी भी है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी कर्मी शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन औपचारिक एवं सरल वातावरण में किया गया और अंत में सभी अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी एवं अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं