Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : हरिराहा में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-197 का हुआ उद्घाटन

  


सुपौल। राघोपुर प्रखंड के हरिराहा वार्ड संख्या-2 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-197 का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुखिया खुशबू कुमारी, समाजसेवी विकास कुमार टुनटुन, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, सीडीपीओ लक्ष्मी रानी, पीओ रियाज अहमद, एलएस नविता कुमारी एवं पंचायत सचिव अर्जुन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुखिया खुशबू कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री, खेल-कूद के उपकरण और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा और पोषण दोनों में लाभ मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र का संचालन सुचारू रूप से होने पर बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

केंद्र संचालिका सुलेखा कुमारी को निर्देश दिया गया कि वे समय पर केंद्र का संचालन करें और बच्चों को उचित पोषाहार एवं प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं