सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी राजपुरा की नाका पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो भैंस (मवेशी) को जब्त किया है।
इस संबंध में बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि नाका ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 226/25 के निकट राजपुरा टीम द्वारा कार्रवाई की गई। बताया गया कि नेपाल से भारत में अवैध रास्ते से मवेशियों की तस्करी की कोशिश की जा रही थी।
सूचना की पुष्टि के बाद एसएसबी की ओर से नाका दल का गठन किया गया। दल को देखकर तस्कर मौके से नेपाल की ओर भागने में सफल रहे, लेकिन दो भैंसों को जब्त कर लिया गया।
जब्त मवेशियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने हेतु कुनौली थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे।सीमा क्षेत्र में तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसबी की सतर्कता और तेज कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

कोई टिप्पणी नहीं