सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत बरुआरी वार्ड नंबर 05 निवासी सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक एवं पेंशनर शाखा के सक्रिय सदस्य जगदीश प्रसाद सिंह (74) का बीते दिन निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
पेंशनर शाखा बरुआरी, बरैल परसरमा, परसौनी और जगतपुर के सदस्यों ने स्व. सिंह के निज आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा की शुरुआत स्वर्गीय सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए हुई।
शाखा के सभापति सुरेश्वर सिंह ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि जगदीश प्रसाद सिंह एक अनुशासित पुलिस अधिकारी थे। सेवा निवृत्ति के बाद भी वे समाज और संगठन से जुड़े रहे। उनके सरल स्वभाव, मिलनसार व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें सभी का प्रिय बनाया। उन्होंने कहा कि स्व. सिंह की ईमानदारी और सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक रहेगी। पेंशनर शाखा के विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव याद की जाएगी।
श्रद्धांजलि सभा में माधव सिंह, विनय कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, सियाराम सिंह, महेश्वर सिंह, नरेश सिंह, विक्रम सिंह, अवधेश सिंह, जवाहर सिंह, मोती सिंह, गोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, रमेश सिंह, अमरेश सिंह, गजेंद्र सिंह, बेचन राम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं