Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

परीक्षा केंद्र को लेकर ABVP का जोरदार प्रदर्शन, बीएनएमयू प्रशासन का किया पुतला दहन



सुपौल। स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा का केंद्र गृह जिला सुपौल में ही निर्धारित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सुपौल इकाई ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला संयोजक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में ABVP कार्यकर्ताओं ने भारत सेवक समाज महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर बीएनएमयू प्रशासन का पुतला दहन कर छात्रहित की आवाज बुलंद की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भारतीय समाज सेवक महाविद्यालय, सुपौल का परीक्षा केंद्र मधेपुरा निर्धारित कर दिया गया है, जबकि मधेपुरा और सहरसा जिलों के लिए परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले में ही बनाए गए हैं। इससे सुपौल जिले के दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले हजारों विद्यार्थियों को प्रतिदिन 80 से 90 किलोमीटर तक की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ रही है, जो अव्यवहारिक, असुरक्षित और आर्थिक रूप से बोझिल है।

इस दौरान छात्र नेता शिवजी कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार सुपौल जिले के छात्रों के साथ घोर लापरवाही बरत रहा है। मनमाने ढंग से परीक्षा केंद्र गृह जिला सुपौल में न देकर मधेपुरा निर्धारित किया जा रहा है, जबकि अन्य जिलों को यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान नहीं लेता है, तो ABVP अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।

वहीं छात्र नेता रंजीत झा ने कहा कि सुपौल जिला अंतर्गत एल.एन.एम.एस. कॉलेज, वीरपुर का परीक्षा केंद्र 70–80 किलोमीटर की दूरी पर सुपौल में निर्धारित किया जाता है, इसके बावजूद भारत सेवक समाज महाविद्यालय एवं अनूप लाल यादव कॉलेज, त्रिवेणीगंज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाना विश्वविद्यालय प्रशासन की मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उन्होंने इस निर्णय को तर्कहीन और छात्रहित के विरुद्ध बताया।

ABVP जिला संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि वर्षभर छात्रहित के लिए संघर्ष करने वाला छात्र आंदोलन है। परिषद लगातार कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराती रही है, लेकिन इसके बावजूद सुपौल जिले के साथ बार-बार सौतेला रवैया अपनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते परीक्षा केंद्र की मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो छात्र आंदोलन और अधिक तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में नगर मंत्री कुंदन कुमार, सतीश कुमार, अभय प्रताप, गोलू कुमार, रिंकू कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, रोहित कुमार सहित दर्जनों ABVP कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं