सुपौल। पिपरा नगर पंचायत क्षेत्र में जारी अतिक्रमण विरोधी विशेष अभियान के दूसरे दिन भी प्रशासनिक टीम पूरी तरह एक्शन मोड में दिखी। सड़कों और फुटपाथों पर फैले अवैध कब्जों को हटाने के लिए अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया। इसी क्रम में लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे कटिंग चौक को पूरी तरह खाली कराया गया, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।
अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी उमा कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने पुलिस बल के साथ किया। सुबह से ही टीम ने पूरे क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए अवैध दुकानों, ठेलों और अस्थायी संरचनाओं को हटवाया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सड़क पर बिना नंबर व लावारिस हालत में खड़े दोपहिया वाहनों को जप्त कर ट्रैक्टर के माध्यम से थाने भेजा गया।
वहीं कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए। नागरिकों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने में समान मापदंड अपनाए जाने चाहिए। स्थानीय दुकानदारों ने सुझाव दिया कि सरकारी भूमि को अमीन द्वारा चिह्नित कर स्थाई रूप से खाली कराया जाए, ताकि भविष्य में विवाद की स्थिति न बने। लोगों ने यह भी मांग की कि खाली कराए गए स्थान पर पैवर ब्लॉक लगाए जाएँ, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो और बाजार साफ-सुथरा एवं आकर्षक दिखे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह विशेष अभियान आगे भी जारी रह सकता है, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधरे और आम लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं