Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : मुख्य पार्षद के विरुद्ध खोला मोर्चा, वार्ड पार्षदों ने दिया धरना

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद में मुख्य पार्षद के विरुद्ध विभिन्न आरोपों को लेकर पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्य पार्षद पर विदेशी होने, गलत दस्तावेज के उपयोग, विकास कार्यों के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध रहने के बावजूद विकासात्मक कार्य नहीं कराने, पार्षदों के एजेंडों को बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं करने तथा नियमित मासिक बैठक नहीं बुलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

इन मुद्दों को लेकर उप मुख्य पार्षद गीता देवी की अध्यक्षता में विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। धरना के दौरान पार्षदों ने मुख्य पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगर परिषद में अनियमितता व सरकारी राशि की कथित लूट का आरोप लगाया।

धरना को संबोधित करते हुए पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद में मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है, जिससे आम जनता के हित प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस दौरान कई पार्षदों ने अपनी कई सूत्री मांगों से संबंधित एक मांग पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी सौंपा और निष्पक्ष जांच व शीघ्र समाधान की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं