Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू



 सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय, भपटियाही में सोमवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट (कक्षा 11वीं) की अर्धवार्षिक परीक्षा की शुरुआत हो गई। परीक्षा 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है। परीक्षा में विज्ञान संकाय से 120 तथा कला संकाय से 175 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। इस प्रकार कुल 295 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की अर्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। विद्यालय परिसर में अनुशासन एवं निगरानी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में रामकृष्ण परमहंस, दिलीप यादव, कंचन यादव, राकेश कुमार, वर्षा कुमारी, दीक्षा, परूल प्रिंस, विशाल कुमार, मो. शकीलूर रहमान, मो. सलाउद्दीन, रामकृष्ण ठाकुर, प्रिंस सुमन, श्याम सुंदर, विवेक कुमार, रोबिस कुमार, संजीव कुमार, ललित कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं