सुपौल। कुनौली स्थित जागेश्वर उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को नेपाल के विराटनगर स्थित नोबल मेडिकल कॉलेज द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुनौली, कमलपुर, डगमारा सहित आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और मुफ्त इलाज व चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर के मुख्य चिकित्सक एवं इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ. निरंजन यादव ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि सीमावर्ती इलाके के लोग इसका भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं और आवश्यक परामर्श दिया गया।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी की भी विशेष उपस्थिति रही। चिकित्सकों ने दांतों की जांच, महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं सहित अन्य सामान्य रोगों की जांच कर उचित सलाह दी।
शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में भूतपूर्व मुखिया सत्यनारायण रजक, रत्नेश्वर यादव, केदार प्रसाद यादव, विनोद कुमार यादव, विनय कुमार सिंह, पुष्कर कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं