सुपौल। 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली चिलौनी उतर पंचायत स्थित मिडिल स्कूल मझौआ से बच्चों द्वारा निकाली गई, जो पंचायत के विभिन्न टोला-मोहल्लों का भ्रमण करते हुए लोगों को पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रेरित करती रही।
रैली के दौरान बच्चे “एक बूंद दवा, पोलियो हवा”, “प्रखंड को पोलियो मुक्त बनाना है, टीका जरूर लगवाना है” जैसे नारे लगाते हुए आमजन को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए जागरूक करते नजर आए।
इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अरविंद कुमार झा ने बताया कि 16 से 20 नवम्बर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर व्यापक तैयारी की गई है। अभियान के तहत 16 सुपरवाइजरों के नेतृत्व में कुल 46 टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा 7 ट्रांजिट टीम भी बनाई गई हैं, जो बाहर से आने-जाने वाले लोगों के बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगी।
रैली में विद्यालय के शिक्षक अरविंद राम, नसीब लाल साह, हेमंत कुमार, सुनीता कुमारी और पल्लवी कुमारी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने लोगों से अपील की कि वे अपने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और प्रखंड को पोलियो मुक्त बनाने में सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं