Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बार काउंसिल के आदेश के बाद भी यदि नहीं हुआ चुनाव तो किया जाएगा आंदोलन : अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल

सुपौल के अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल की मुहिम रंग लाई : बिहार स्टेट बार काउंसिल ने पूरे राज्य में लटके बार चुनावों पर चलाई झाड़ू


सुपौल/पटना। सुपौल जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल की वर्षों की जिद और अडिग संघर्ष ने आखिरकार कामयाबी हासिल कर ली। उनके द्वारा बिहार स्टेट बार काउंसिल, पटना में दाखिल कई आरटीआई आवेदनों और लगातार शिकायतों के बाद बिहार स्टेट बार काउंसिल ने पूरे प्रदेश के सभी जिला अधिवक्ता संघों में वर्षों से लटके चुनाव कराने के लिए सख्त कदम उठाया है।

बिहार स्टेट बार काउंसिल ने 9 नवंबर 2025 को हुई अपनी जनरल बॉडी की बैठक में प्रस्ताव संख्या 256/2025 पारित कर सभी जिला बार एसोसिएशनों को 30 दिन का अंतिम अल्टीमेटम दे दिया है। काउंसिल के सचिव प्रफुल्ल चंद्र द्विवेदी द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यदि तय समय-सीमा में चुनाव नहीं कराया गया तो मौजूदा तदर्थ समिति को हटाकर बिहार स्टेट बार काउंसिल स्वयं नई एडहॉक कमेटी गठित कर चुनाव करा लेगी।

इस बड़े फैसले के पीछे मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल ने कहा कि सुपौल सहित बिहार के ज्यादातर बार एसोसिएशन में लोकतंत्र खत्म हो चुका था। पहले पुरानी कमिटी और फिर तदर्थ समितियां सालों-साल कुर्सी पर जमकर बैठी थीं। मैंने बिहार स्टेट बार काउंसिल से लगातार पत्राचार किया, कई आरटीआई दाखिल कीं और साफ कहा कि जब तक चुनाव नहीं होंगे, रुकूंगा नहीं। आज जो पत्र पूरे बिहार के सभी बार एसोसिएशन को भेजा गया है, वह मेरे संघर्ष की जीत है और बिहार के हजारों अधिवक्ताओं के लिए नई उम्मीद है।

श्री लाल ने आगे बताया कि सुपौल बार में भी कई वर्षों से चुनाव नहीं हुए। स्थानीय स्तर पर आवाज उठाने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो मैंने सीधे बिहार स्टेट बार काउंसिल का दरवाजा खटखटाया। आज जो हुआ, वह एक आम अधिवक्ता की हार न मानने की जीत है।

बिहार स्टेट बार काउंसिल के पत्र में जिन 30 बार एसोसिएशन का जिक्र हुआ है, उनमें सुपौल भी शामिल है। मौजूदा तदर्थ समिति के अध्यक्ष व महासचिव को 15 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ नियुक्ति की शर्तों के उल्लंघन का मामला दर्ज होगा।

अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल ने सुपौल और पूरे बिहार के अधिवक्ता साथियों से अपील की है कि अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर पारदर्शी तरीके से अपने बार एसोसिएशन का चुनाव कराएं और मजबूत नेतृत्व चुनें।

सुपौल न्यायालय परिसर में साथी अधिवक्ताओं ने रुद्र प्रताप लाल को बधाई देते हुए कहा कि एक व्यक्ति के जुझारूपन ने पूरे बिहार के अधिवक्ता समाज को उनका खोया हुआ लोकतंत्र वापस दिलाया है। अब सुपौल सहित पूरे बिहार में बार चुनावों की सरगर्मी तेज होने वाली है।


 

कोई टिप्पणी नहीं